युद्ध कब होगा

4:53 PM

 युद्ध होगा

या

नहीं होगा

ये देश की सरकार हज़ार दृष्टिकोणों से सोच कर निर्णय लेगी 

क्योंकि युद्ध का निर्णय भी अपने आप में अभूतपूर्व निर्णय होगा

देश की सरकार सबसे पहले यह ज़रूर देखेंगी कि देश के नागरिक किस सीमा तक समर्थन में रहेंगे

उस निर्णय से देश विदेश में क्या क्या बदलाव आएँगे

कितने महँगाई बढ़ेगी कितनी जनहानि होगी??

उस महँगाई को , उस जनहानि को , बदलते हुए वैश्विक परिदृश्य को गिद्धों की टोली किस ढंग से मुद्दा बनाएगी ?

उसके क्या क्या संभावित परिणाम आएंगे ये सब सरकार ज़रूर सोचती होगी


लेकिन इस घटना से

इस घटना के बाद आए हुए इन भयावह व दुखद वीडियो से हमको क्या सीखना है?

हमको क्या ध्यान रखना है ये ज़रूर तय करना होगा

हम अब तक किन किन के साथ व्यवहार कर रहे हैं किनके साथ व्यापार कर रहे हैं

हम सस्ते के चक्कर में किसको इकॉनोमीक्ली मज़बूत कर रहे हैं ये ज़रूर समझना होगा 


विडियो में दिख रहे इस बेटी के आंसुओं को मैं कुछ दिन पहले भुगत चुका हूँ 

मेरी टीम भुगत चुकी है 

जैसे उस समय सोशल मीडिया पर मेरे व मेरी टीम के प्रति कई लोगों ने बेहद अपमानजनक टिप्पणियाँ या प्रतिक्रिया की थी 

ठीक वैसी प्रतिक्रियाएं टिप्पणियाँ मोदी विरोध में अंधे हो चुके लोगों के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से आज भी दिखाई दे रही है

भाई जो भुक्तभोगी है वहीं जानता है कि उसके साथ क्या क्या बीती?

या

वो इस सदमे से कैसे उबरेगा?

मेरी टीम के दो साथी अब तक किसी से बात करने को तैयार नहीं हैं भले ही अपराधी क्षमायाचना करके जा चुके

हाँ उरळे काळजे किसी भी विषय पर कुछ भी बकवास कर देना आसान होता है


इस बेटी की कंपकंपाती आवाज व अविरल बहते आंसूओं की पीड़ा को महसूस करे

और

निर्णायक मानसिकता के साथ अपने परिवार व मित्रों को आसन्न जीवन मरण के संकट के प्रति सावचेत करें

हम अपनी ज़िम्मेदारी तय करें कि अगर युद्ध हुआ तो मैं कितनी क़ीमत चुकाने की हैसियत रखता हूँ 

आज रेवंत रेड्डी जी सलमान ख़ुर्शीद व असद्दुदीन औवेसी संग खड़े होकर हुंकार भर रहे हैं कि मोदी जी हमला कर दो हम सब साथ हैं ये जैसे ही राजमाता या शहजादे का इशारा मिलेगा तुरंत रक्षात्मक व गोल मोल बातें करनी शुरू कर देंगे


एक तरफ़ तो रेड्डी ये ताल ठोक रहे है कि युद्ध करो 

दूसरी तरफ़ कुछ चमचे यह कह रहे कि बिहार चुनाव के लिए ये सब हुआ 


खैर गुलामों की कोई ख़ास वैचारिकी नहीं होती 

उनके राजनैतिक आका आज भाजपा ज्वाईन कर लें कल उनकी सारी की सारी बोली व सोशल मीडिया की पोस्टें बदल जाएँगी

You Might Also Like

0 comments